गाजीपुर
भारत की जीत पर नंदगंज में मनी दीवाली
गाजीपुर। नंदगंज में क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न दीवाली की तरह मनाया। दुबई में खेले गए ICC फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी क्षणों में रवींद्र जडेजा के चौका लगाते ही पूरा इलाका खुशी से झूम उठा। संकटमोचन मंदिर के पास युवाओं की टोली इकट्ठा हुई और तिरंगा लहराते हुए “भारत माता की जय” और “जय श्री राम” के नारे गूंजने लगे।
देखते ही देखते भीड़ बढ़ने लगी और चारों तरफ पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी। फुलझड़ियों और आतिशबाजी से आसमान रंग-बिरंगा हो गया, मानो दीपावली समय से पहले ही आ गई हो। सिर्फ नंदगंज ही नहीं, बल्कि बरहपुर, रेलवे स्टेशन चौराहा, रामपुर बंतरा, दवोपुर सहित कई गांवों में पटाखे फोड़कर भारत के विश्व चैंपियन बनने की खुशी मनाई गई।
इस जश्न में अमन जयसवाल, विक्की जायसवाल, शिवम, सौरभ, मंगल, सचिन, रिशु, मोहन, सत्यम समेत कई स्थानीय युवा शामिल रहे। भारत की इस शानदार जीत ने पूरे इलाके में उत्साह और गर्व का माहौल बना दिया।