वाराणसी
“भारत और अमेरिका के गठजोड़ से होगी विश्व में शांति” : डॉ. एके सिंह
वाराणसी। अमेरिका के हाल ही के चुनावी नतीजे पर प्रमुख राजनीतिक विश्लेषज्ञ ‘सिंह मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर’ के प्रबंध निदेशक और ‘जीवनदीप’ शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह ने जयदेश न्यूज़ से खुलकर बातचीत की।
उन्होंने कहा कि, डोनाल्ड ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति चुने गए थे तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके रिश्ते बेहतर थे। अब दोबारा ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने पर पुराने रिश्तों का नवीनीकरण होगा। विश्व के दो बड़े लोकतांत्रिक देश के नेताओं के गठजोड़ से अब दुनिया में शांति स्थापित होने की संभावना बढ़ गई है।
पिछले कुछ वर्षों से दुनिया के कई हिस्सों में जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ जहां रूस और यूक्रेन युद्ध लड़ रहे हैं, वहीं इजराइल पर हमास के आतंकी हमले के बाद से इजराइल भी आतंकी संगठनों को लगातार प्रहार कर कड़ा जवाब दे रहा है। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दुनिया में राजनीतिक परिदृश्य बदल जायेगा।
ज्ञातव्य है कि, डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात का स्वयं खुलासा किया था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे सबसे पहले जीत की बधाई दी थी। भारत और मोदी से मेरे रिश्ते हमेशा बेहतर रहे हैं। डॉ. अशोक सिंह का कहना है कि अभी एक बार फिर से दोनों देश मिलकर पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए मजबूत कदम उठाएंगे।