Connect with us

खेल

भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 एशिया कप का जीता खिताब

Published

on

बांग्लादेश को 41 रनों से हराया

कुआलालंपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ पुरुष अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी लिया।

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 117 रन बनाए। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजी संघर्ष करती नजर आई। सलामी बल्लेबाज गोनगडी तृषा ने 47 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। तृषा के अलावा कोई और बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। कप्तान निकी प्रसाद ने 12, मिताली विनोद ने 17 और आयुषी शुक्ला ने 10 रन बनाए।

बांग्लादेश की ओर से फरजाना इस्मिन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। निशिता अख्तर को 2 और हबीबा इस्लाम को 1 विकेट मिला।

Advertisement

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 18.3 ओवरों में मात्र 76 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए जूईरिया फिरदौस ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज फाहोमिदा चोया ने 18 रन जोड़े। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार विकेट चटकाकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने अपनी ताकत और क्षमता का प्रदर्शन किया।

इससे पहले, 8 दिसंबर को बांग्लादेश ने पुरुष अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को 59 रनों से हराकर बड़ा झटका दिया था। लेकिन अब महिला टीम ने खिताबी जीत के साथ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को खुशी दी है।


Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa