गाजीपुर
बोल्डर गिराते वक्त पलटा डंपर, बड़ा हादसा टला

गाजीपुर। जमानियां क्षेत्र के बडेसर गांव के पास गंगा तट पर कटान रोकने के लिए हो रहे बोल्डर बाइंडिंग कार्य के दौरान मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। करीब 10 बजे बोल्डर लेकर आ रहा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ट्रक ने पीछे की ओर हाइड्रोलिक की सहायता से बोल्डर गिराना शुरू किया, वजन ज्यादा होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते ट्रक का पिछला हिस्सा मुख्य ढांचे से टूटकर अलग हो गया और पलट गया।
हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि उस समय ट्रक के बिल्कुल पास कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। तुरंत बाद बोल्डर बाइंडिंग कार्य में लगी पोकलेन मशीन की मदद से ट्रक के डंपर को सीधा किया गया।
बताया जा रहा है कि यह बोल्डर गंगा के कटान को रोकने के लिए तट पर गिराए जा रहे थे। हादसा बोल्डर गिराते वक्त संतुलन बिगड़ने से हुआ। मौके पर मौजूद मजदूरों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।