गाजीपुर
बैग-कॉपी और कलम पाकर बच्चों के खिले चेहरे

बहरियाबाद (गाजीपुर)। ग्रामसभा राजापुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में समाजसेवी डॉ. रामावतार यादव ने छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी और कलम वितरित किए। इस पहल से बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
इस मौके पर डॉ. रामावतार यादव ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जो छात्र-छात्रा इस वर्ष कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा, उसे उनकी ओर से साइकिल पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र निर्माण की नींव है तथा बच्चों में शिक्षा की अलख जगाना ही हर व्यक्ति का धर्म होना चाहिए।
गांव के विकास की बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह इस वर्ष ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इसमें राजधारी मौर्य (अध्यक्ष), राम अवतार, राम अवध, जंग बहादुर, कल्पनाथ, देवाशीष, संत कुमार यादव, दिनेश, सुनील, राम हरख, धर्मेंद्र, मनोहर, चंद्र देव मौर्य सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।