वाराणसी
बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से जनपद में गेंहू का 55 से 60 प्रतिशत उत्पादन कम हुआ है
जनपद में 34 क्रय केन्द्र है, जिस पर अब तक कुल 417.05 मी०टन० 196 किसानों से गेंहू क्रय किया गया है
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल से गेंहू खरीद प्रारम्भ हो गयी है, जनपद में 34 क्रय केन्द्र है, जिस पर 18 हजार मी0टन० के सापेक्ष अभी तक कुल 417.05 मी०टन० 196 किसानों से गेंहू क्रय किया गया है, जो लक्ष्य का 2.32 प्रतिशत है, प्रदेश का गेहू क्रय का प्रतिशत 2.95 है और वाराणसी जनपद प्रदेश में गेंहू खरीद में 30 स्थान पर है।
उन्होंने बताया कि मार्च माह मे कई बार बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि के कारण गेंहू फसल का काफी नुकसान हुआ है, कृषि विभाग के रिर्पोट के अनुसार बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से जनपद में गेंहू का 55 से 60 प्रतिशत उत्पादन कम हुआ है। गेंहू का बाजार भाव माह अप्रैल से लगातार 2150 से 2250 रु0 प्रति कु० बना है, जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रु० प्रति कुं० है। खरीद में प्रगति लाने हेतु शासन के निर्देश पर समस्त ग्राम प्रधानों को अपनी ग्राम सभा में गेंहू क्रय में सहयोग करने हेतु उनसे अपील की जा रही है। गत वर्ष के गेंहू व धान खरीद के किसानों से व्यक्तिगत व दूरभाष द्वारा सम्पर्क कर गेंहू बिक्री
के लिये अपील की जा रही है, मोबाइल कय केन्द्र द्वारा किसान के घर से ही गेहू क्रय किया जा रहा है, अभी तक किसी किसान द्वारा उनका गेंहू कय ना किये जाने व खरीद मे कोई अनियमितता बरतने की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में अधिक से अधिक गेंहु खरीद करने का प्रयास किया जा रहा है।
Continue Reading
