अपराध
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अभिनेत्री रान्या राव के पास से करोड़ों का सोना बरामद
बेंगलुरु। अभिनेत्री और वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अधिकारी की बेटी रान्या राव (Ranya Rao) को उस समय रोका गया जब वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक से बस एक कदम दूर थीं। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने उन्हें इंटरसेप्ट किया और उनके पास से 12 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट बरामद किए, जिन्हें कथित तौर पर स्मगलिंग के लिए लाया गया था।
33 साल की ये एक्ट्रेस, जिन्होंने 2014 में कन्नड़ फिल्म माणिक्य से अपना करियर शुरू किया था, दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से आई थीं। आरोप है कि उनके साथ दो लोग और थे, जो एक ब्रीफकेस में स्मगल्ड गोल्ड लेकर जा रहे थे।
ये लोग केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक लगभग क्लियर कर चुके थे और एग्जिट के करीब थे, तभी डीआरआई टीम ने, जिसे पहले से खास इंटेलिजेंस इनपुट मिला था, उन्हें रोक लिया और सर्च शुरू की।
डीआरआई के बयान के मुताबिक, तलाशी के दौरान उनके पास से 14.2 किलो सोने के बिस्किट बरामद हुए, जिनकी वैल्यू करीब 12.56 करोड़ रुपये है और इन्हें कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया। इस घटना के बाद डीआरआई टीम ने बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उनके रेजिडेंस पर भी तलाशी ली, जहां वो अपने हसबैंड के साथ रहती हैं।
यहां भी टीम को 2.06 करोड़ के गोल्ड ज्वेलरी और 2.67 करोड़ की इंडियन करंसी मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। डीआरआई के बयान के अनुसार, महिला पैसेंजर को कस्टम्स एक्ट के प्रासंगिक सेक्शंस के तहत अरेस्ट किया गया और जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।
इस मामले में टोटल जब्ती 17.29 करोड़ रुपये की हो चुकी है, जो ऑर्गनाइज्ड गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है। डीआरआई ने यह भी कहा कि 14.2 किलो गोल्ड की यह बरामदगी हाल के दिनों में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुई सबसे बड़ी गोल्ड सीजर्स में से एक है।