वाराणसी
बुजुर्ग महिला को मिले परिजन, 22 दिसंबर को सीएम करेंगे विदाई
वाराणसी। नवादा की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला, जिन्हें तीन महीने पहले कैंट इलाके से असहाय स्थिति में बचाया गया था, अब अपने परिजनों से मिल गई हैं। महिला की पहचान आधार कार्ड बनने के दौरान हुई।
“अपना घर आश्रम” के संस्थापक डॉ. के. निरंजन ने बताया कि आधार कार्ड बनने के बाद उनके घरवालों से संपर्क किया गया। जांच में पता चला कि महिला जौनपुर के एक ईंट भट्ठे पर काम करती थीं और घर लौटते समय रास्ता भटक गई थीं। इसके बाद उन्हें आश्रम लाया गया। अब उनकी घर वापसी सुनिश्चित की जा रही है। 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उनके सम्मान के साथ विदाई करेंगे।
Continue Reading