वाराणसी
बी एन आई 29 को करेगी रक्तदान का महाकुंभ
वाराणासी। BNI वाराणसी अपने छठे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 29 अक्टूबर रविवार को अनुकरणीय व अनमोल कार्य रक्तदान महाकुंभ शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आशीर्वाद अस्पताल, बीएचयू ब्लड बैंक की वैन एवं श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से करने जा रहा है। वाराणसी जिले एवं आसपास के जिलों में डेंगू प्रकोप , वायरल बुखार के कारण सभी अस्पताल में मरीज भरे हुए है और एसडीपी, रक्त की आवश्यकता रोज बहुत ज्यादा हो रही है। इसीलिए BNI वाराणसी ने यह सामाजिक एवं नेक कार्य समाज में जागरूकता पैदा करने और अपने साथियों के रक्त द्वारा रक्तांजलि से नर सेवा नारायण सेवा जैसा अभिनव कार्य करने का संकल्प लिया है। बी एन आई के 12 चैप्टर 600 सदस्यों के साथ व्यापार को केंद्र में रखकर कार्य करती है ने अपने छ्ठवे स्थापना दिवस पर इस सामाजिक उत्तरदायित्व को निर्वहन करने को संकल्पित है । वाराणसी बी एन आई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आयुष नरसरिया तथा इनोवेट के कार्यक्रम संयोजक राजेश गुप्ता ने बताया कि इस इस रक्तदान महाकुंभ से निकला रक्त से थैलीसीमिया, हीमोफीलिया तथा एच आई वी से संक्रमित मरीजों को मदद मिलेगी। महाकुंभ को मूर्त रूप देने के लिए 17 सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसमे मुख्य रूप से अर्पित सर्राफ, अमन मेहरा, राजेश गुप्ता, संजय बनर्जी, नीरज पारिख, प्रतीक लालवानी, रोहित गुप्ता, मनीष, अंशित गिनोडिया , आकाश बाथम, डॉक्टर सईदा, सीमा आसवानी, रोहित , अमन, मयंक, ओम प्रकाश, अमितांश,विवेक केशरी,रितेश अग्रवाल, आशुतोष गुप्ता आदि को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
