वाराणसी
बीएचयू में 2024-25 के लिए पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू
वाराणसी। बीएचयू में सत्र 2024-25 के लिए पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 56 स्पेशल कोर्स का एक बुलेटिन जारी किया गया है, जिसे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bhuonline.in/ पर देखा जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर तय की गई है।
आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए 600 रुपए और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 300 रुपए रखा गया है। वहीं अगर एक अभ्यर्थी किसी अन्य कोर्स में भी आवेदन करना चाहता है तो उसे जनरल व ओबीसी के लिए 400 रुपए और अन्य श्रेणियों के लिए 200 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है। बीएचयू ने इस बार 60 से अधिक डिप्लोमा कोर्स की तुलना में 6 से ज्यादा कोर्स बंद कर दिए हैं।
पहले हर साल कई तरह के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन होते थे लेकिन इस बार चयनित कोर्सों की संख्या घटा दी गई है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए खासतौर पर फायदेमंद हैं जो रेगुलर कोर्स में एडमिशन नहीं ले पाए। छह महीने एक साल और दो साल की अवधि वाले इन कोर्सों के लिए छात्र-छात्राओं को लंबे समय से इंतजार था।