वाराणसी
बीएचयू की सीनियर नर्सिंग स्टाफ के घर पर लाखों की चोरी
8 नवंबर की रात वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र की द्वारिकापुरम कॉलोनी में BHU के सुंदरलाल अस्पताल की सीनियर नर्सिंग स्टाफ अनिता के घर में लाखों रुपये की चोरी हो गई। चोरों ने घर से करीब 50,000 रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
अनिता के पति अमित कुमार रजक और उनका परिवार छठ पूजा के लिए अस्सी घाट गया था। रात करीब 7:30 बजे जब वे घर लौटे तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे समेत कमरों और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और वहां से नकदी व गहने गायब थे। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है और कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
अमित ने बताया कि पूजा के दिन अस्सी घाट जाने के लिए उनकी पत्नी ने कॉलोनी के ही एक ऑटो ड्राइवर को बुलाया था। परिवार ने उसके ऑटो में बैठकर घर का दरवाजा बंद किया था। परिवार को शक है कि ड्राइवर ने इस जानकारी का गलत फायदा उठाया होगा और चोरी में उसकी कोई संलिप्तता हो सकती है।
लंका थाना के इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के अनुसार, मामले की जांच जारी है और सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है। वाराणसी में इस घटना के बाद लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और लोगों को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़कर न्याय दिलाएगी।