पूर्वांचल
बिना नंबर और बीमा के चल रहे नगर पालिका के वाहन
पीडीडीयू नगर(चंदौली)। नगर पालिका पीडीडीयू नगर के वाहन पिछले कई वर्षों से बीमा और रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना सड़कों पर चल रहे हैं। इन वाहनों पर न तो टीपी (टेम्पररी परमिट) नंबर अंकित है और न ही कोई अन्य पहचान। यह स्थिति यातायात नियमों की खुली अवहेलना को दर्शाती है, लेकिन परिवहन विभाग और पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
नगर पालिका ने 1984 से लेकर 2015 तक विभिन्न प्रकार के वाहन खरीदे हैं, जिनमें स्कार्ट लोडर, जेसीबी मशीन, टाटा डंपर, थ्री व्हीलर और अन्य वाहन शामिल हैं। आश्चर्यजनक बात यह है कि इनमें से अधिकांश वाहनों का रजिस्ट्रेशन आज तक नहीं कराया गया है। कई वाहन तो कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं, फिर भी उन पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है।
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक शत्रुंजय ने बताया कि उन्हें इन वाहनों की फाइलों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि नगर पालिका के पास कितने नए और पुराने वाहन हैं, तो उन्होंने बताया कि उनके पास इसकी कोई फाइल नहीं है।
इस मामले पर प्रभारी ईओ अविनाश कुमार ने कहा कि नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में समय लगता है, और सभी गाड़ियों पर टीपी नंबर लिखा हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।यह स्थिति नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है और यह आवश्यक है कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।