Connect with us

चन्दौली

बिजली मेगा कैंप में साढ़े चार लाख की हुई राजस्व वसूली

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से आगामी 17 जुलाई से 19 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर मेगा कैंप शिविर का आयोजन किया गया है। शनिवार को एक्सीएन कार्यालय पर मेगा कैंप में तीन दिनों में 500 से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराया, जिसमें 135 उपभोक्ताओं की समस्या को दूर किया गया। इस दौरान चार लाख पचास हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई।

बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े, इसके लिये शासन के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से सौ प्रतिशत शिकायतों का कैंप स्थल पर ही निस्तारण का निर्देश है। इस क्रम में कैंप कार्यालय पर बकाया बिल जमा करने, बिजली चोरी, राजस्व निर्धारण, विद्या परिवर्तन, बिल संशोधित, खराब मीटर सहित ओटीएस योजना के तहत कुल तीन दिनों में पांच सौ से अधिक उपभोक्ताओं का पंजीयन किया गया। जिसमें 135 उपभोक्ताओं की समस्या का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान कुल चार लाख पचास हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई।

इस बाबत एक्सीएन विपिन कुमार ने बताया कि मेगा कैंप के माध्यम से उपभोक्ता की समस्या का त्वरित निस्तारण किया गया। इसके बाद बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर नोटिस और आरसी जारी किया जायेगा। इस मौके पर एसडीओ सियाराम यादव, सुधीर, मदन गोपाल श्रीवास्तव, जेई मनीष कुमार, घनश्याम, इन्द्रजीत, विपिन, पंकज, बीरेन्द्र, सौरभ, ओमप्रकाश, संदीप, डालचंद आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa