गाजीपुर
बाल अपचारी सहित दो शराब तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में थे, तभी मुखबिर खास की सूचना पर उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त चिन्टू उर्फ सोनू यादव पुत्र फेकन यादव निवासी ग्राम भीमापार, थाना सैदपुर एवं एक बाल अपचारी को चोरी की 900 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सैदपुर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 101/2025 अंतर्गत धारा 331(4), 305, 317(2) बीएनएस में विधिक कार्यवाही की गई, साथ ही धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई है। बरामदगी में चोरी की गई देशी शराब सरकारी दुकान से प्राप्त हुई थी, जिसे कार्टून डिब्बों में भरकर रखा गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त चिन्टू उर्फ सोनू यादव का आपराधिक इतिहास पहले से भी रहा है, जिसके विरुद्ध थाना सैदपुर में पहले से पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 74/25 अंतर्गत धारा 115(2), 191(2), 351(3), 352 बीएनएस दर्ज है।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार व हमराही कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।