अपराध
बारामूला में मारे गए दो आतंकवादी

श्रीनगर के संडे बाजार के हमलावर तीन लश्कर आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए अभियान के बाद गुरुवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई थी।
श्रीनगर के संडे बाजार के हमलावर तीन लश्कर आतंकवादी गिरफ्तार
श्रीनगर ग्रेनेड हमले मामले में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए शक्रवार को आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को श्रीनगर में किए गए इस ग्रेनेड हमले के निशाने पर सुरक्षाबल ही थे। इस हमले में 12 स्थानीय निवासी घायल हो गए थे।