वाराणसी
‘बाबा लाटभैरव’ का हुआ भव्य हरियाली श्रृंगार
महादेव की नगरी काशी में सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर कज्जाकपुरा स्थित बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध लाटभैरव का भव्य हरियाली श्रृंगार किया गया। श्री लाट भैरव प्रबंधक समिति की ओर से बाबा का रत्नाभूषण, बारे की माला, रजत मुंडमाला, पुष्पहार सहित आठ प्रकार के मालाओं से विधिवत श्रृंगार किया गया। पूरे विग्रह को दूर्वा घास से सजाया गया। बाबा के मस्तक पर मोरपंख शोभायमान था।
मंदिर के गर्भगृह में प्रथम पूज्यदेव गणेश, अष्ट भैरव के साथ ही मां काली, हनुमान जी का भी श्रृंगार किया गया। बाबा श्री को भोग अर्पित किया गया और भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। पाक्षिक अष्टमी पूजन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य रविंद्र त्रिपाठी ने हवन पूजन कराया। देर रात डमरु निनाद के साथ हजारे दीपक से आरती उतारी गई।
इस दौरान जितने भी श्रद्धालु ‘बाबा लाट भैरव’ का दर्शन करने के लिए आयें वह सभी उनका श्रृंगार देख मंत्रमुग्ध हो गए। ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष से मंदिर का वातावरण गूंज उठा।