पूर्वांचल
बाइक की टक्कर से पलटी ई-रिक्शा, चालक की मौत

जौनपुर। मछली शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत थलोई बाजार से निरहू मार्ग पर सोमवार की दोपहर में ई-रिक्शा और पल्सर बाइक में भिड़ंत हो जाने के कारण ई-रिक्शा पलटने से चालक की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। बाइक चालक की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने मछली शहर सुजानगंज मार्ग के थलोई बाजार में चक्का जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर में ग्राम खलो के रहने वाले देवनारायण (पुत्र सतईराम 42 वर्ष) ई-रिक्शा लेकर जा रहा था कि पीछे से इसी गांव के निवासी राजू पुत्र लक्ष्मीकांत 20 वर्ष ने पल्सर बाइक से ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण ई-रिक्शा पलट गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
Continue Reading