गाजीपुर
बहरियाबाद में हाफिज कप 2025 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
गाजीपुर के बहरियाबाद स्थित मदरसा बहरुल उलूम के ग्राउंड में हाफिज कप 2025 अंतर-राज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह ने किया। उन्होंने प्रसिद्ध विद्वान हाफिज अब्दुल मन्नान की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वॉलीबॉल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाता है, बल्कि खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, आत्मनिर्भरता और हार-जीत को स्वीकार करने की क्षमता भी विकसित करता है।
उद्घाटन मैच गंगापुर (जौनपुर) और एन.ई.आर. (वाराणसी) के बीच खेला गया, जिसमें एन.ई.आर. वाराणसी ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। इस आयोजन में जिला पंचायत सदस्य रामकिशन सोनकर, सादात अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, डॉक्टर दीपक चौरसिया, जवाहर यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
संस्था के प्रबंध निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता कई दिनों तक चलेगी, जिससे क्षेत्र में खेल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए यह टूर्नामेंट एक बड़ा मंच साबित होगा, जहां वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का सपना साकार कर सकते हैं।