Connect with us

गाजीपुर

बहरियाबाद थाने में युवाओं ने सीखा कानून का पाठ

Published

on

गाजीपुर। बहरियाबाद थाना परिसर में यूपी यूथ परियोजना के अंतर्गत सोशल एक्शन प्रोजेक्ट के तहत थाना भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूर्ति संस्थान, बहरियाबाद के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में आठ युवा संगठनों के लगभग 75 युवक-युवतियों ने भाग लिया।

इस दौरान थानाध्यक्ष बहरियाबाद दिनेश कुमार पटेल ने भारतीय संविधान के संवैधानिक मूल्यों और विभिन्न कानूनी धाराओं पर युवाओं को जानकारी दी। बैठक में विभाग के अधिकारी और महिला शक्ति मिशन की नम्रता यादव भी मौजूद रहीं।

थानाध्यक्ष ने 1090 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस कंट्रोल नंबर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी से निपटने के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर की विशेष जानकारी दी। साथ ही संविधान में हुए संशोधनों पर भी युवाओं को अवगत कराया। युवाओं ने मौके पर प्रश्न रखे, जिनका उत्तर थाना अध्यक्ष ने विस्तार से दिया और आश्वासन दिया कि किसी भी इमरजेंसी में पुलिस मदद के लिए तत्पर है और फोन करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

कार्यक्रम में अकबरपुर, गहनी, कंचनपुर, डढवल, प्यारेपुर और उकरॉव समेत विभिन्न ग्राम सभाओं के युवा मंडल शामिल हुए। इनमें गौतम बुद्ध युवा मंडल अकबरपुर, अंबेडकर युवा मंडल गहनी, ज्योतिराव फुले युवा मंडल कंचनपुर, सावित्रीबाई फुले युवा मंडल डढवल, बिरसा मुंडा युवा मंडल प्यारेपुर तथा जगदेव बाबू युवा संगठन उकरॉव के युवा शामिल रहे।

Advertisement

युवाओं की अगुवाई अकबरपुर के युवा प्रधान प्रतिनिधि सुमित कुमार यादव ने की, जबकि पूर्ति संस्थान के प्रबंधक श्याम नारायण ने उपस्थित युवाओं, थानाध्यक्ष और गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संचालन में फैसिलिटेटर सरिता भारती, हीरालाल, सहयोगी साथी सुमन भारती, बिरहा व लोकगीत गायक मिर्जापुर के कलाकार, रीना देवी और कई अन्य युवा शामिल रहे।

थाना भ्रमण कार्यक्रम के उपरांत पूर्ति संस्थान के कार्यालय में जगदेव युवा संगठन के अध्यक्ष राज मौर्य बाबू का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से केक काटा गया और उपस्थित सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। जन्मदिन समारोह में सुगंधा, वर्षा, अनीता, सुप्रिया मौर्य, सबरीन, पलक वर्मा, संध्या प्रजापति, लालसा प्रजापति, शिवांगी बनवासी, पुष्पा वनवासी, हिमाचल कुमार, अनु कुमारी और प्रियंका कुमारी सहित बड़ी संख्या में युवा संगठन के लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page