गाजीपुर
बरसात ने खोली नाली निर्माण की पोल, जलजमाव से लोग परेशान

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद पानी टंकी से परमानपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर लगभग 300 मीटर लंबी नाली का निर्माण मात्र दो माह पूर्व ही कराया गया था। लेकिन पहली ही बरसात में नाली पूरी तरह से मिट्टी और कचरे से भर गई है, जिससे जलनिकासी ठप हो गई है। नतीजतन, जगह-जगह पानी जमा होने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाली निर्माण में गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया। न तो ढक्कन लगाया गया और न ही पानी के बहाव का कोई ठोस प्रबंध किया गया। नाली में गंदा पानी और कूड़ा करकट भर जाने से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। शाम के वक्त दुकानों के सामने खड़ी मोटरसाइकिलों और साइकिलों के कारण मुख्य तिराहे पर जाम की स्थिति बन जा रही है, जिससे आवागमन भी बाधित हो रहा है।
दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि नाली पर जल्द से जल्द ढक्कन लगाया जाए ताकि जलनिकासी की समस्या से निजात मिल सके और लोगों को राहत मिले।