पूर्वांचल
बदमाशों ने चौकीदार को पत्नी सहित बनाया बंधक, 141 गैस सिलिंडर चोरी
साढ़े चार लाख रुपये का नुकसान
प्रयागराज/जौनपुर। जनपद के मीरगंज के सेमरी गांव स्थित जनार्दन इंडेन ग्रामीण वितरक केंद्र से मंगलवार रात बदमाशों ने 141 गैस सिलिंडर चुरा लिया। घटना के दौरान बदमाशों ने गोदाम की रखवाली कर रहे चौकीदार और उसकी पत्नी को कमरे में बंधक बना दिया।
चोरी की यह घटना उस समय सामने आई जब बुधवार सुबह एजेंसी पर सप्लाई के लिए ट्रक चालक पहुंचा। उसने तुरंत एजेंसी मालिक संतोष सिंह को सूचना दी, जिन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
जनार्दन इंडेन ग्रामीण वितरक केंद्र, संतोष सिंह का व्यवसाय है, जो सेमरी गांव में स्थित है। गोदाम की देखभाल चौकीदार चोन्हर बनवासी और उनकी पत्नी उर्मिला करते थे। रात में बदमाश पहुंचे और दोनों को बंधक बनाकर गोदाम में रखे सिलिंडरों को लूट लिया। बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए एजेंसी की दो पिकअप गाड़ियों और अपने साथ लाए दो अन्य वाहनों का इस्तेमाल किया।
पुलिस जांच के दौरान बुधवार सुबह प्रयागराज जिले के हंडिया थाना अंतर्गत भक्तियार गांव के पास एजेंसी की दोनों पिकअप गाड़ियां लावारिस हालत में खड़ी मिलीं।
एजेंसी मालिक संतोष सिंह के अनुसार, चोरी गए सिलिंडरों में 12 भरे हुए और 129 खाली सिलिंडर थे। इस घटना से एजेंसी को करीब साढ़े चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मीरगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।