अपराध
बंद मकान का ताला तोड़कर किया कब्ज़ा,साथ ही कई सामानों पर किया हाथ साफ

रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
पीड़िता ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
वाराणसी। प्रार्थिनी बीना शर्मा पत्नी सुरेन्द्र कुमार शर्मा पता बद्रीनगर कालोनी भुल्लनपुर थाना मण्डुवाडीह की निवासिनी है।प्रार्थिनी एक सप्ताह पूर्व अपनी माँ की दवा इलाज वास्ते दिल्ली गई थी उसी दौरान विपक्षी अमृता राय पत्नी स्व० आशुतोष राय व उनकी बहन लल्ली शर्मा, भाई अभिषेक शर्मा निवासानी फ्लैट नं0 505 प्रथम हाइट अपार्टमेन्ट कंचनपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी ने प्रार्थिनी के मकान का ताला तोडकर कब्ज़ा कर सारा कीमती सामान गायाब कर दिया। प्रार्थिनी को पड़ोसियों की सूचना के उपरांत अपने घर वापस लौटी तो विपक्षी द्वारा प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकी व विपक्षी आत्महत्या कर प्रार्थिनी को फँसाने की धमकी दे रही हैं। और प्रार्थिनी को घर में घुसने से मना कर रही है। पुलिस थाना मण्डुवाडीह जाने पर कोई सुनवाई नही हुयी। पीड़िता अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर अपने विकलांग भाई को लेकर दर-दर भटक रही है इंसाफ की आस में।