वाराणसी
फौजी के बंद मकान से नगदी समेत लाखों का आभूषण चोरी

हौसला बुलंद चोरों ने विंडो एसी उखाड़ कर घटना को दिया अंजाम
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवा गांव में बीती रात एक फौजी के घर हौसला बुलंद अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान से विंडो एसी उखाड़ कर घर में घुसकर अटैची तोड़ नगदी समेत लाखों की आभूषण चोरी कर लिए।
जानकारी के अनुसार, एस. नाथ उपाध्याय का खोचवा (मिर्जामुराद) गांव में मकान है। उनका पूरा परिवार वाराणसी के रोहनिया में रहता है। परिवार के सदस्यों का अक्सर यहां आना-जाना लगा रहता था। परिजनों के अनुसार, दो दिन पूर्व वह गांव आए थे। इसके बाद अगली सुबह जब वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि खिड़की में लगे एसी जमीन पर गिरा हुआ है, खिड़की टूटी हुई है और अन्य सामान बिखरा हुआ है।

मौके पर एस. नाथ उपाध्याय के बेटे फौजी उमेश उपाध्याय ने बताया कि अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 15 हजार नगद समेत सोने के सिकड़ी, सोने का हार, सोने की अंगूठी, सोने का नथिया, चांदी के करधनी, पायल, अन्य कुछ बर्तन, घड़ी, पंखा—लगभग 8 लाख का सामान उठा ले गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी मिर्जामुराद संग फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर वापस लौट गई।