वाराणसी
फेरी पटरी व्यवसायियों का विरोध तेज, पुलिस कार्रवाई पर नगर आयुक्त से लगाई गुहार

वाराणसी। फेरी-पटरी और ठेला व्यवसायियों के लगातार पुलिस उत्पीड़न के विरोध में राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन का प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त अक्षत वर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक निगम ने किया। उन्होंने नगर आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि बार-बार वार्ता और प्रयासों के बावजूद पुलिस प्रशासन फेरी पटरी व्यवसायियों को घंटों थाने में बैठा रहा है। उन पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे उनके सामने भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने संगठन की बातों को गंभीरता से सुनते हुए मंडलायुक्त एस. राजलिंगम से फोन पर वार्ता की और जल्द ही पुलिस प्रशासन, नगर निगम तथा टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम, 2014 का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे स्थापित नाइट मार्केट से विस्थापित वास्तविक फेरी पटरी व्यवसायियों को सूचीबद्ध कर पुनर्वास के लिए वेंडिंग जोन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का भी आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र प्रसाद सिंह, हरि शंकर सिन्हा, डॉ. गौरव प्रकाश, धर्मकृति शर्मा, मनोज जायसवाल, प्रदीप कुमार, गणेश यादव, अवनीश श्रीवास्तव, विकास यादव और अनमोल निगम सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।