वाराणसी
फुलवरिया फ्लाईओवर पर लगा टायर किलर

ट्रैफिक पुलिस की नई रणनीति से सुधरेगा यातायात, कम होंगी दुर्घटनाएँ
वाराणसी में यातायात पुलिस ने फुलवरिया फ्लाईओवर पर गलत दिशा में चलने वाले वाहनों के लिए टायर किलर लगवाया है। सेंट्रल जेल से फुलवरिया-लहरतारा की ओर जाने वाले मार्ग पर बढ़ती वाहनों की संख्या के कारण चार पहिया और दो पहिया वाहन चालक अक्सर फ्लाईओवर ब्रिज तिराहे से दाहिने मुड़कर बौलिया तिराहा की तरफ चले जाते थे, जिससे फ्लाईओवर पर जाम और रुकावट बन जाती थी। एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि बार-बार चेतावनी और चालान के बावजूद लोग गलत व्यवहार नहीं छोड़ रहे थे, इसलिए अब तकनीकी उपाय अपनाए गए हैं ताकि सुरक्षा और यातायात प्रवाह दोनों सुनिश्चित किए जा सकें।
टायर किलर के साथ पहले से लगाए गए जर्सी बैरियर और मोबाइल बैरियर अब और प्रभावी होंगे। बाद में आवश्यकतानुसार 86 कट बंद कराए गए ताकि अवैध रूट से आने-जाने की प्रवृत्ति को रोका जा सके। साथ ही शहर के विभिन्न चौराहों पर ऑटो-ई-रिक्शा के लिए अलग लेन बनाए गए हैं ताकि सवारियों के बैठने-उतरने के कारण ट्रैफिक बाधित न हो। पांडेयपुर, इंग्लिशिया लाइन, कचहरी और मछली मंडी जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर यह व्यवस्था लागू की गई है ताकि मुख्य सड़कों पर साफ-सुथरा यातायात बना रहे।
सुरक्षा और नियम पालन बढ़ाने के लिए कमांड सेंटर से मलदहिया चौराहे पर रेडलाइट जंप का चालान शुरू कर दिया गया है और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से शहर भर में 93 स्थानों पर साइनबोर्ड भी लगवाए गए हैं। कुछ मार्गों को वन-वे कर दिया गया है और लौटने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था की गई है ताकि फ्लाईओवर और मुख्य मार्गों पर दबाव कम हो सके। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ये कदम तत्कालीन जाम और सुरक्षा चिंताओं का समाधान करने के लिए जरूरी थे तथा इनसे यात्रा सुरक्षित और तेज़ होने की उम्मीद है।