वाराणसी
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

वाराणसी। जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत पहाड़पुर गांव में रविवार देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुजीत राजभर (28 वर्ष) पुत्र कन्हैया राजभर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम सुजीत ने साड़ी के सहारे पंखे के हुक से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही दानगंज चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार मिश्रा अपने सहयोगियों हेड कांस्टेबल कौशल यादव और कांस्टेबल जितेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि मृतक सुजीत मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज जारी था। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Continue Reading