गाजीपुर
फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाला गिरफ्तार, सीएमओ की नकली मुहर बरामद

गाजीपुर। जिले में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गाजीपुर में फर्जी तरीके से मेडिकल प्रमाण पत्र तैयार कर रहे एक शातिर व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्रधानाचार्य डॉ. आनन्द मिश्रा द्वारा दी गई सूचना के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि सिंह, पुत्र गंगा सागर सिंह, निवासी मिश्रबाजार को मौके से दबोच लिया। आरोपी के पास से मुख्य चिकित्साधिकारी और मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. धनंजय कुमार वर्मा के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर सहित प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तारी के बाद थाना कोतवाली गाजीपुर पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 570/2025, धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उनकी टीम की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पूरी सतर्कता से सूचना पर त्वरित रिस्पॉन्स देकर इस जालसाजी का भंडाफोड़ किया।
जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी मेडिकल प्रमाण पत्र या दस्तावेज की सत्यता जांचने के लिए संबंधित विभाग से पुष्टि जरूर करें।