वाराणसी
फर्जी दस्तावेज मामले में महिला समेत सात आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

वाराणसी। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा गांव में फर्जी दस्तावेज तैयार कर अदालत में पेश करने के आरोप में पुलिस ने महिला सहित सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अल्लोपुर निवासी पीड़ित सुभाष सिंह ने बताया कि ब्रह्मनाल निवासी स्वाति गुप्ता, राजकुमार यादव, सोमारू यादव, नन्हकू यादव, शिवकुमार यादव, धीरेंद्र यादव और झगड़ू यादव ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए।
ये दस्तावेज नायब तहसीलदार शिवपुर की अदालत में पेश किए गए, जबकि दस्तावेज पर 1923 का पंजीकरण दिखाया गया। जांच में पता चला कि दस्तावेज पर 2024 की नोटरी मुहर लगी थी, जिससे स्पष्ट होता है कि इसे धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के इरादे से तैयार किया गया था। चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि नामजद आरोपियों पर पहले भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।