चन्दौली
फरियादियों की शिकायतों में लापरवाही पर गिरेगी गाज : एसडीएम

सकलडीहा (चंदौली)। शनिवार को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 53 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए एसडीएम ने गुणवत्तापूर्ण और त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
एसडीएम कपूर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “किसी भी प्रकार की शिथिलता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की समस्याओं का ईमानदारी और समयबद्ध समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
कार्यक्रम के दौरान किसान यूनियन की ओर से राजस्व कर्मचारियों पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने सेलाल की जमीन को तालाब आवंटित कर लाखों की हेराफेरी की है। इस शिकायत पर एसडीएम ने तत्काल जांच के निर्देश जारी किए।
एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर आम नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और सभी शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विक्रांत श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।