अपराध
प्रेमी युगल फरार,प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
वाराणसी ।। शिवपुर थानाक्षेत्र के नवलपुर बसही के कृष्णा पूरी कॉलोनी निवासी राकेश कुमार विष्वकर्मा पुत्र स्व0 प्रेमचन्द्र विष्वकर्मा ने शिवपुर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि मेरी बहन स्व0 मन्सा देवी एवम जीजा स्व0 ओम प्रकाश विष्वकर्मा दोनो लोगो के मरने के बाद अपने भांजी की देखरेख एवम पढ़ाई करने के लिए मैं अपने लाकर रखा था और मेरी 18वर्षीय भांजी बीते आठ मई को दिन के नौ बजे घर से सामान लेने के बाहर निकली और रात तक घर वापस नही आई मैने काफी खोजबीन की लेकिन नही मिली और शक जाहिर करते हुए एक लस्सी एवम दूध चाय बेचने वाले दुकानदार अमन यादव निवासी नवलपुर बसही थाना शिवपुर जो बगल का ही रहने वाला है उसी के ऊपर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए अपहरण एवम बहला फुसलाकर भगा ले जाने सम्बन्धी धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है वही कालोनी के लोगो ने पूछताछ में बताया कि अमन यादव का सम्बंध काफी वर्षो से उपरोक्त लड़की से था और दोनो लोगो के प्यार सम्बन्ध को पूरा परिवार समेत कालोनी वाले जानते है दोनो आपस मे प्रेमी प्रेमिका थे जो भाग गए है वही मुकदमा दर्ज होते ही हरकत में आई चाँदमारी पुलिस एवम मामले के विवेचक चौकी प्रभारी हरिओम सिंह जगह जगह लड़की एवम प्रेमी को खोजने के लिए दबिश दे रहे है और अमन यादव के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं।