वाराणसी
प्रेक्षक ने अति संवेदनशील मतदान केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा रूट प्लान, सुरक्षा के सन्दर्भ में दिये आवश्यक निर्देश
वाराणसी। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन अंतर्गत नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक सत्य प्रकाश पटेल ने रविवार को अति संवेदनशील मतदान केन्द्र (कन्या पूर्व मा०वि० गंगापुर) का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा रूट प्लान, सुरक्षा के सन्दर्भ में आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात तहसील राजातालाब परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम, पोलिगं रवानगी स्थल तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बैरकेटिंग तथा पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती हेतु निर्देश दिया।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध मे नगर पंचायत गंगापुर के निर्वाचन कार्य में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ बैठक में उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेटो को निर्देशित किया कि समस्त मतदान केन्द्र/मतदान स्थलों पर रूट प्लान (AMF) की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत आवांछित व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्यवाही करें एवं मतदान केन्द्रो/मतदान स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें एवं शस्त्र लाइसेन्स धारकों के शस्त्र जमा करा लेवें। मतदान केन्द्रो/मतदान स्थलो तक आने जाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण न हो इसकी प्लानिंग सुनिश्चित की जाय। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि मतदान कार्य हेतु समस्त आवश्यक सामग्री, स्टेशनरी आदि की व्यवस्था ससमय पूर्ण कि जाय ताकि मतदान कार्मिकों को उपलब्ध करायी जा सके। समस्त बीएलओ अपने-अपने वार्डो के 80 वर्ष के मतदाताओं एवं विकलांग मतदाताओं की सूची तैयार कि जाय, जिससे उपरोक्त मतदाताओं को आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध करायी जा सके। पूरक सूची एवं मूल सूची का मिलान कर मतदान केन्द्र पर बैठना सुनिश्चित करेंगें। मतदान स्थलों पर आधारभूत सुविधायें जैसे-रैम्प, पेयजल, विद्युत, फर्नीचर, शौचालय आदि की स्थलीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।मतदान केन्द्रो/मतदान स्थलों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
बैठक में उपजिलाधिकारी राजातालाब/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी न०पं० गंगापुर, ए०सी०पी० राजातालाब, रिटर्निग आफिसर अध्यक्ष पद हेतु, रिटर्निंग आफिसर सदस्य पद हेतु, जोनल मजिस्ट्रेट, नगर पंचायत गंगापुर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नगर पंचायत गंगापुर, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत गंगापुर, सुपरवाइजर, नगर पंचायत गंगापुर, बीएलओ नगर पंचायत गंगापुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Continue Reading
