Connect with us

चन्दौली

प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण सम्पन्न

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के न्यू ऑडिटोरियम हॉल में सोमवार से चल रहे प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय के प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का तृतीय चरण का पांच दिवसीय एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण (सम्पूर्ण) सम्पन्न हो गया। तृतीय चरण के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य विकायल भारती ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को दिए गए एकीकृत प्रशिक्षण से उनका बहुमुखी विकास होगा। इस प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों का विभिन्न शिक्षकगण विद्यालयों में प्रयोग करें, जिससे बच्चों के व्यवहार और अधिगम में गुणात्मक परिवर्तन हो सके।

प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा आकलन प्रपत्र एवं फीडबैक फॉर्म भरवाकर प्रशिक्षण की गुणवत्ता परखी गई। आगामी माह तक कुल छह चरण में सम्पन्न होने वाले इस प्रशिक्षण में जनपद के 982 शिक्षक/शिक्षिकाओं को व्यापक प्रशिक्षण डायट द्वारा प्रदान किया जाना है। तृतीय चरण में नौगढ़, चकिया, शहाबगंज विकासखंड के 160 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।

पांच दिवसों में विभिन्न संदर्भ दाताओं द्वारा प्राथमिक शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (विद्यालयी शिक्षा)-2023, निपुण भारत अभियान, कला एवं संगीत, एनसीईआरटी पुस्तकों का उन्मुखीकरण, प्राथमिक स्तर पर हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा शिक्षण, गणित शिक्षण, अनुभवात्मक शिक्षण एवं पुस्तकालय, शिक्षण योजना व पाठ योजना, नैतिक शिक्षा एवं मूल्यबोध, जीवन कौशल, कक्षा प्रबंधन व विद्यालय प्रबंधन, नवाचारी शिक्षण, शिक्षण में आईसीटी का प्रयोग, समावेशी शिक्षा, पर्यावरण शिक्षा, आकलन एवं समग्र प्रगति पत्र, नेतृत्व क्षमता संवर्धन एवं सामुदायिक सहभागिता, स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल, संस्कृत/उर्दू भाषा शिक्षण, सुरक्षा-संरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण की अवधि में ही शिक्षकों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं प्रभाव के अध्ययन हेतु आकलन प्रपत्र एवं फीडबैक लिया गया। प्रशिक्षणोपरांत सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रारंभिक स्तर पर विद्यार्थियों के सीखने के प्रतिफल में सुधार कर उनकी भावी शिक्षा की नींव को सुदृढ़ करने हेतु प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का क्षमता संवर्धन करना है।

Advertisement

इस अवसर पर प्रवीण कुमार राय, लिली श्रीवास्तव, संदीप दुबे, इंदु श्रीवास्तव, रमाशंकर यादव एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page