वाराणसी
प्राचार्या ने छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दी सलाह
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में 05 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महिला अध्ययन केंद्र, आईक्यूएसी और शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई,
जिसमें कॉलेज परिसर से पास के गांव तक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो. मिथिलेश सिंह ने छात्राओं को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए नियमित योग और व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है और स्वस्थ युवा ही देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने छात्राओं को प्रतिदिन साइकिल से कॉलेज आने के लिए भी प्रेरित किया, जिससे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया जा सके।
इस रैली में प्रो. अनीता सिंह, डॉ. मृदुला व्यास, डॉ. सुमन सिंह सहित अनेक शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।