पूर्वांचल
प्रहलाद जोशी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले- BJP की आदत है दूसरों में दोष ढूंढने की
लखनऊ| यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है। भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने में लगी है। इधर, चुनावी माहौल में इस मामले में सियासत भी जमकर हो रही है। वहीं, कोयला और खनन केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोशी के बयान की निंदा करते हुए भाजपा पर हमला बोला है। बता दें, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि विदेश में पढ़ने वाले 90 फीसदी मेडिकल स्टूडेंट नीट एग्जाम पास नहीं कर पाते हैं।
अखिलेश यादव ने बुधवार को इस मामले में एक ट्वीट में लिखा, ”भाजपा के मंत्री का अप्रत्यक्ष रूप से ये कहना कि नाकाबिल लोग ही यूक्रेन जैसे देशों में पढ़ने जाते हैं, घोर निंदनीय है। भाजपाइयों की आदत बन चुकी है कि वो अपनी कमी के लिए दूसरों में दोष ढूँढते हैं, बेरोज़गारी पर लोगों को ही नाकाबिल कह देते हैं व नोटबंदी, कोरोना के लिए व्यवस्था को।” यूक्रेन में फंसे बच्चों के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है: अखिलेश अखिलेश यादव ने जौनपुर में एक जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि दुनिया के बाकी देश अपने नागरिकों को लेकर चले गए, क्या भारत सरकार सो रही थी? हजारों की संख्या में आज भी बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं जिसके लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनभद्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये भारत का बढ़ता सामर्थ्य है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायुसेना को भी लगा दिया गया है। मैं आज देश के लोगों को भी ये विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।