गाजीपुर
प्रधानाध्यापक ने दिव्यांग बच्चों संग किया पौधारोपण

मरदह (गाजीपुर)। जिले के कंपोजिट विद्यालय तरौटी मरदह में बुधवार का दिन विशेष रहा। स्थानांतरित होकर पहुंचे सुरेंद्र राम और मुन्नी लाल ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर अपने दिन की शुरुआत की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राम अवध भी मौजूद रहे। पौधारोपण के दौरान दृष्टिबाधित छात्रा लक्ष्मी चौहान तथा अल्प दृष्टिबाधित छात्र विजय चौहान ने भी सहभागिता निभाई।
यह प्रेरणादायक दृश्य समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश लेकर आया, जिसमें शिक्षक और दिव्यांग बच्चों का पर्यावरण के प्रति प्रेम झलकता दिखा। इस अवसर पर सहायक अध्यापक अभिषेक सिंह, प्रज्ञा सिंह, आस्था तथा विकलांग अध्यापक सुधाकर पांडेय भी उपस्थित रहे। लोगों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य विद्यालय के वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं।
Continue Reading