वाराणसी
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 25 जगह होगा मेगा रक्तदान कैंप का आयोजन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को जिले में मेगा रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस बार कुल 25 स्थानों पर 1075 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी के साथ ही अन्य संगठनों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने एडिशनल सीएमओ डॉ. राजेश प्रसाद को इस कैंप की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. राजेश प्रसाद ने बताया कि आईएमए लहुराबीर, कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर बीएचयू, दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, होमी भाभा कैंसर अस्पताल, बीएचयू अस्पताल और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान सहित अन्य निजी अस्पतालों में कैंप लगाया जाएगा। कुल मिलाकर 25 जगहों पर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित होगा।
Continue Reading