Connect with us

वाराणसी

प्रधानमंत्री की जनसभा में सुरक्षा चाक-चौबंद, पुलिसकर्मी नहीं कर सकेंगे मोबाइल का उपयोग

Published

on

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर पर कड़ा कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की ब्रीफिंग करते हुए ग्रैंड रिहर्सल कराया। इस दौरान ADG सुरक्षा रघुवीर लाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान ड्यूटी कार्ड और पहचान पत्र साथ रखें और वीवीआईपी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। आम नागरिकों को प्रवेश से पहले सघन चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य होगा। वीवीआईपी मार्ग पर भी सख्त निगरानी रहेगी और कोई वाहन खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल के पास अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। छतों पर ड्यूटी, ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी और पुलिसकर्मियों को भीड़ नियंत्रण हेतु रस्से व पीए सिस्टम उपयोग करने का निर्देश मिला है।

Advertisement

मोबाइल फोन के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी पुलिसकर्मी फोटो या वीडियो नहीं बना सकेगा। सभी कर्मियों को समय पर ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद रहने और उत्तम टर्नआउट में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही, पुलिसकर्मियों को नागरिकों से विनम्र व्यवहार रखने का निर्देश दिया गया है और महिला जांच की जिम्मेदारी केवल महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी गई है।

कार्यक्रम स्थल को नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया गया है, जहां किसी भी उड़ने वाली वस्तु, ड्रोन आदि के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, ड्यूटी के दौरान कोई भी सुरक्षा कर्मी शस्त्र धारण नहीं करेगा।

सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में पुलिस आयुक्त के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी और वाह्य जनपदों से आए सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page