वाराणसी
प्रधानमंत्री का सेवापुरी दौरा कल, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पिंडरा विधायक

वाराणसी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन शनिवार को जनपद के सेवापुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनौली में प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अपने चरम पर हैं। सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं तक, हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस संबंध में शुक्रवार को पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डॉ. सिंह ने सुरक्षा, आम जन की सुविधाओं, यातायात व्यवस्था और अन्य व्यवस्थागत पहलुओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीणों और आम नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।