गोरखपुर
पोखरे में मिली अज्ञात महिला की लाश, इलाके में सनसनी
गोरखपुर। जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित मास्टर कॉलोनी के पीछे बने पोखरे में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय महिलाओं ने पानी में एक महिला का शव तैरता हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पनियरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। पहचान के लिए पुलिस ने आस-पास के थानों को सूचना भेज दी है। महिला के गले में मंगलसूत्र, कानों में झुमके और हाथ में ब्रेसलेट के आकार का धागा मिला है जिस पर अंग्रेज़ी में “Sanjana” लिखा हुआ है। इसके अलावा उसके बाएं पैर में छह उंगलियाँ होने की बात भी सामने आई है, जिससे पुलिस को उसकी पहचान में मदद मिलने की उम्मीद है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस क्षेत्र में पहले कभी इस महिला को नहीं देखा था। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला यहां कैसे पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
