वाराणसी
पैथोलॉजी कर्मी से 50 हजार की रंगदारी मांगने का आरोप, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। लंका क्षेत्र के एक पैथोलॉजी कर्मी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने और मारपीट के आरोप में प्रशांत गिरी के खिलाफ लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्टाफ कॉलोनी निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि पिछले एक महीने से प्रशांत गिरी लगातार 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहा था। जान बचाने के लिए उन्होंने आरोपी को दो बार कुछ रुपये दिए भी, लेकिन इसके बाद भी प्रशांत फोन कर लगातार धमकाता रहा।
लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Continue Reading
