गाजीपुर
पेड़ की डाल गिरने से सहायक अध्यापक की मौत

गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। महमूदपुर गांव के निवासी हरकेश यादव (40), जो प्राथमिक विद्यालय गजपतपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे, कागजी कार्यवाही के लिए कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान परिसर में लगे चिलबिल के पेड़ की भारी डाल उनके सिर पर गिर गई।
हादसे के तुरंत बाद अन्य शिक्षकों ने गंभीर रूप से घायल हरकेश यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
साथी शिक्षकों ने बताया कि डाल गिरने के समय अन्य शिक्षक भी वहां मौजूद थे लेकिन संयोगवश किसी और को चोट नहीं आई। घटना की जानकारी जैसे ही उनके घर पहुंची, पत्नी संगीता देवी बदहवास हो गईं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। घर की महिलाएं उन्हें संभालने में जुटी हुई हैं।
थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे से शिक्षकों और गांव में शोक की लहर है।