पूर्वांचल
पेट्रोल पंप के पास युवक को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस
शाहगंज (जौनपुर)। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, नगर के श्रीरामपुर रोड निवासी किशन की बारात रक्षा गार्डन, आजमगढ़ मार्ग की ओर जा रही थी। इसी दौरान बारात में शामिल होने आ रहे अख्खनसराय गांव निवासी राम आवध (40) पुत्र राम करन को पेट्रोल पंप के पास गोली लग गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल राम आवध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी ली जा रही है और जांच जारी है। फिलहाल गोली कैसे और किसने चलाई ? इसका पता लगाने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।