वाराणसी
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

वाराणसी। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि बुधवार को जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन मैदागिन चौराहे स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर किया गया, जहां कांग्रेसजनों ने जलाभिषेक कर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश्वर पटेल एवं महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने की। अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि स्व. राजीव गांधी आधुनिक भारत के शिल्पकार थे। उनकी दूरदर्शिता, विज्ञान और तकनीक के प्रति प्रतिबद्धता तथा युवा सशक्तिकरण की सोच ने देश को डिजिटल युग की ओर अग्रसर किया।
उन्होंने कहा, “राजीव गांधी ने जिस आधुनिक भारत का सपना देखा, वह आज साकार हो रहा है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उनके प्रयास आज भी प्रासंगिक हैं। देश उनके समर्पण को कभी नहीं भूल सकता। उनकी कुर्बानी को याद करते हुए हम उन्हें नमन करते हैं। राजीव गांधी अमर रहें।”
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद पांडेय, फसाहत हुसैन बाबू, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, गुलशन अली, डॉ. राजेश गुप्ता, सजीव सिंह, सतनाम सिंह, गणेश शंकर पांडेय, राजीव राम, सैय्यद हसन, हाजी इस्लाम, राजेश त्रिपाठी, अनुराधा यादव, असलम खां, प्रमोद वर्मा, नरसिंह दास, राजेंद्र गुप्ता, संतोष मौर्य, अब्दुल हमीद डोडे, खालिद सिद्दीकी, सदानंद तिवारी, मनोज वर्मा ‘मनु’, आकाश त्रिपाठी, बेलाल अहमद, हिमांशु धनवस्त, रामजी गुप्ता, अनिल पटेल, प्रमोद यादव, विशाल तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।