वायरल
पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने शुरू किया नौ दिन का जनसंपर्क अभियान
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) ने आगामी सीक्रेट बैलेट चुनाव को ध्यान में रखते हुए “09 तारीख, 09 दिन, 09 सेक्शन” नामक बृहद जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का शुभारंभ भारतीय मजदूर संघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर राय ने किया।विशेश्वर राय ने कहा “पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने हमेशा कर्मचारियों के हित में कार्य किया है। हम पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू कराने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
“यूनियनों पर निशानामंडल मंत्री हरिनारायण शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कुछ यूनियनें अपनी असली पहचान छुपाकर कर्मचारियों को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कर्मचारियों से सावधानी बरतने और सही चुनाव करने की अपील की।संगठन मंत्री विकास केशरी ने वर्तमान JCM (ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी) के सदस्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि एकीकृत पेंशन योजना (UPS) लागू करने के लिए शिव गोपाल मिश्रा और डॉ. एम. राघवैया जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ यूनियनें जो लंबे समय तक कांग्रेस के साथ रहीं और बिना चुनाव मान्यता प्राप्त करती रहीं, अब भाजपा की छत्रछाया में कार्य कर रही हैं।कर्मचारियों से अपीलकार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों से अपील की गई कि वे झूठे बहकावे में न आएं और सत्यता की जांच करके ही अपना मतदान करें।
इस अभियान में मंडल अध्यक्ष सर्वेश पांडे, आर.के. गिरी, डी.के. शर्मा, आशुतोष दुबे, सुरेंद्र यादव, विनीत राय, रंजीत कुमार सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।