पूर्वांचल
पूर्वोत्तर रेलवे ने गाड़ियों के निरस्तीकरण में किया संशोधन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
गोरखपुर। परिचालनिक सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा गोण्डा जं. स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नाॅन इण्टरलाॅकिंग एवं नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण ब्लाॅक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं गाड़ियों का नियन्त्रण किया गया था, गाड़ियों के निरस्तीकरण में निम्नवत संशोधन किया जा रहा है।
संशोधित निरस्तीकरण-
- ग्वालियर से 16 मई से 07 जून, 2022 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बरौनी से 17 मई से 08 जून, 2022 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- हैदराबाद से 03 जून, 2022 को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त होने के स्थान पर ऐशबाग में शार्ट टर्मिनेट होगी।
- गोरखपुर से 05 जून, 2022 को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी निरस्त होने के स्थान पर ऐशबाग से चलायी जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 जून, 2022 को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त होने के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी। इस गाड़ी का बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव दिया जायेगा। यह गाड़ी बस्ती 20.37 बजे पहुॅचकर 20.40 छूटेगी तथा खलीलाबाद 21.12 बजे पहुॅचकर 21.14 बजे छूटेगी।
- गोरखपुर से 04 जून, 2022 को चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त होने के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के रास्ते चलायी जायेगी। इस गाड़ी का खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशन पर ठहराव दिया जायेगा। यह गाड़ी खलीलाबाद 08.10 बजे पहुॅचकर 08.12 बजे छूटेगी तथा बस्ती 08.37 बजे पहुॅचकर 08.40 छूटेगी।
अतिरिक्त रि-शिड्यूलिंग- - कोचुवेली से 31 मई, 2022 को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस कोचुवेली से पुनर्निधारित कर 120 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।
- एर्नाकूलम से 03 जून, 2022 को चलने वाली 12522 एर्नाकूलम-बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकूलम से पुनर्निधारित कर 120 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन- - ग्वालियर से 18, 25 मई, 01 एवं 08 जून, 2022 को चलने वाली 22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस लखनऊ जं. पर 03.40 बजे शार्ट टर्मिनेट होगी।
- बलरामपुर से 19, 26 मई, 02 एवं 09 जून, 2022 को चलने वाली 22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 16.10 बजे चलायी जायेगी।
- अहमदाबाद से 21, 26, 28 मई, 02 एवं 04 जून, 2022 को चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ऐशबाग से 11.15 बजे छूटकर गोमतीनगर स्टेशन पर 11.50 बजे शार्ट टर्मिनेट होगी।
- गोरखपुर से 23, 28, 30 मई, 04 एवं 06 जून, 2022 को चलने वाली 19410 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर से 09.50 बजे चलायी जायेगी तथा यह गाड़ी ऐशबाग 10.40 बजे पहुॅचकर 10.55 बजे छूटेगी।
- 17 मई से 08 जून, 2022 तक 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय, ठहराव एवं मार्ग पर गोमतीनगर से मैलानी के मध्य गाड़ी सं. 05009/05010 के नम्बर से एक जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ी चलायी जायेगी।
शेष सूचनाएं पूर्ववत रहेगी।
Continue Reading