Connect with us

पूर्वांचल

पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्त्वावधान में 16 से 21 मई, तक अखिल भारतीय रेल (पुरूष) क्रिकेट चैम्पियनशिप का दूसरा मैच खेला गया

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्त्वावधान में 16 से 21 मई, 2022 तक अखिल भारतीय रेल (पुरूष) क्रिकेट चैम्पियनशिप के दूसरे दिन 17 मई, 2022 को रेलवे क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेले गये मैच में उत्तर रेलवे ने पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे को 03 विकेट से हराकर तथा संेट एन्ड्रयूज डिग्री कालेज खेले गये एक अन्य मैच में मेट्रो रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 30 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रेलवे क्रिकेट ग्राउण्ड, गोरखपुर में उत्तर रेलवे ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके बल्लेबाजों आशीष सारस्वत ने 107 गेदों पर 04 चैकों एवं 03 छक्कों की सहायता से सर्वाधिक 87 रन, आकाश यादव ने 42 गेदों पर 02 चैकांे की मदद से 27 रन, दिनेश मोर 33 गेदों पर 19 रन, मोहम्मद सैफ ने 13 गेदों पर 08 रन, अभिनव दीक्षित ने 15 गेदों पर 01 चैके की मदद से 13 रन, चन्द्रपाल सैनी ने 24 गेदों पर 02 चैकों की मदद से नाबाद 30 रन, आशीष चोपड़ा ने 04 गेदों पर 06 रन बनाये और 40 ओवरों में 07 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के सरूपम पूराकायस्थ ने 08 ओवर में 41 रन देकर 01 विकेट, तुषार शाहा ने 07 ओवरों में 30 रन देकर 01 विकेट, अभिलाष गोगोई ने 08 ओवरों में 24 रन देकर सर्वाधिक 03 विकेट तथा परवेज अजीज ने 06 ओवरों में 45 रन देकर 01 विकेट लिया।
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के करन शर्मा ने 32 गेदों पर 05 चैकों की मदद से शानदार 30 रन, सरूपम ने 36 गेदों पर 03 चैकों की मदद से 24 रन, तुषार साहा ने 24 गेदों पर 03 चैकों की मदद से 19 रन, कुनाल सैकिया ने 47 गेदों पर 04 चैकों की मदद से 41 रन, परवेज अजीज ने 64 गेदों पर 02 चैकों एवं 02 छक्कों की मदद से 46 रन तथा अभिलाष गोगोई ने 08 गेदों पर 10 रन बनाया। पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के सभी खिलाड़ी 29.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बना सकी। उत्तर रेलवे के हिमाशु सांगवान ने 7.1 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक 05 विकेट तथा हर्ष त्यागी, चन्द्रपाल सैनी, नरेन्द्र सिंह एवं दिनेश मोर ने 01-01 विकेट लिये। इस प्रकार उत्तर रेलवे ने 09 रनों से मैच जीत कर सेमीफाइन में प्रवेश किया।
संेट एण्ड्रयूज डिग्री कालेज, गोरखपुर के मैदान पर मेट्रो रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बीच खेले गये एक अन्य मैच में मेट्रो रेलवे ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी किया। मेट्रो रेलवे के मोहम्मद आरिफ अंसारी ने 44 गेदों पर 01 चैके की मदद से 28 रन, अर्नब नंदी ने 21 गेदों पर 04 चैके एवं 01 छक्के की मदद से 24 रन, अरिन्दम घोष ने 26 गेदों पर 03 चैकों की मदद से 32 रन तथा विवेक सिंह ने 31 गेदों पर 05 चैकों एवं 04 छक्कों की मदद से शानदार नाबाद 62 रन एवं सौरभ सिंह ने 120 गेदों पर 12 चैकों एवं 04 छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 124 रन बनाये। मेट्रोल रेल ने निर्धारित 40 ओवरों में 03 विकेट खोकर 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से गेदबाजी करते हुए यादवेन्द्र ने 07 ओवरों में 57 रन देकर 01 विकेट तथा राज चैधरी ने 07 ओवरों में 30 रन देकर 01 विकेट लिया।
दक्षिण पूर्व रेलवे की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके विकेट शीघ्र ही गिर गये। इसके पश्चात 284 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के शिवम चैधरी ने 42 गेदों पर 04 चैकों एवं 04 छक्कों की मदद से शानदार 59 रन, मोहित राउत ने 63 गेदों पर 07 चैकों एवं 01 छक्के की मदद से शानदार 64 रन, मोहम्मद इरफान ने 20 गेदों पर 01 छक्के की मदद से 10 रन, शिवेन्द्र सिंह ने 30 गेदों पर 03 चैके एवं 01 छक्के की मदद से 29 रन, अमित मिश्रा ने 20 गेदों पर 05 चैकों एवं 02 छक्केे की मदद से 39 रन, तथा राज चैधरी ने 20 गेदों पर 02 चैकों की मदद से 17 रन बनाये। अन्य कोई दहाई की संख्या तक नहीं पहुॅच सका। इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 38.5 ओवरों में 253 रन पर सिमट गयी। मेट्रो रेलवे की तरफ से गेदबाजी करते हुए नील कंठ दास ने 7.5 ओवर में 47 रन देकर शानदार 05 विकेट, अर्नब नंदी ने 08 ओवरों में 58 रन देकर 02 विकेट तथा अमित कुईला, आकाश पाण्डेय एवं तुहीन बनर्जी ने 01-01 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार मेट्रो रेलवे ने 30 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइन में प्रवेश किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page