Uncategorized
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सांड के झुंड से टकराई कार, एयरबैग ने बचाई जान
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस पर कल रात सांड के झुंड से एक कार टकरा गई। चालक समेत चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत ये रही कि कार का एयर बैग खुल जाने से बड़ी अनहोनी होने से बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशीनगर से दिल्ली की ओर जा रही एक कार जिले के दोस्तपुर थानाक्षेत्र के पास पहुंची ही थी कि सांड का झुंड पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ा था। कोहरा अधिक होने के कारण चालक ने सांड के झुंड को देख नहीं सका। तेज रफ्तार कार सीधे सांडों के झुंड से टकरा गई। कार में सवार चालक कुलवंश सिंह, अनिल, रणजीत और विनोद बैठे थे। जिन्हें मामूली चोटें आई।
सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया। क्रेन बुलाकर कार को मेन रूट से हटाया गया। वहीं बाद में सभी दूसरी कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
