पूर्वांचल
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

जौनपुर। खुटहन शाहगंज और सरपतहां थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार की रात में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर पशु तस्करी सहित विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मौके से दो तमंचा कारतूस खोखा और बिना नंबर प्लेट वाली बाइक बरामद की गई है। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 12.20 बजे थाना सरपतहां थाना अन्तर्गत पट्टीनरेन्द्रपुर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति काफी तेजी से जा रहे थे, पुलिस ने जब बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तब बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। इसके बाद वायरलेस हुआ और थानाध्यक्ष खुटहन, शाहगंज व सरपतहा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बाइक सवारों को रोकने का प्रयास करने लगे।
इसी बीच ग्राम मडैया नहर सुईथाखुर्द के पास तस्लीम उर्फ कांता पुत्र शाकिर अली निवासी ग्राम मडैया सुईथाखुर्द थाना खुटहन और मिराज पुत्र लाल मोहम्मद उर्फ कल्लू निवासी लेदरही थाना खेतासराय (जौनपुर) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों द्वारा भागते हुए पुलिस टीम को जान से मारने के नीयत से लक्ष्य करके फायर कर दिया। सेल्फ डिफेन्स में पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग से दोनों बदमाश घायल हो गये और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।