गाजीपुर
पुलिस ने की बैंकों और संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग

गाजीपुर। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में गुरुवार को बैंक चेकिंग और संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने क्षेत्र की सभी बैंकों व उनके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहनता से तलाशी ली।

अभियान के दौरान आमजन को धोखाधड़ी, जालसाजी और ठगी से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। सुरक्षा का भाव जागरूकता से ही आता है। पुलिस ने सभी नागरिकों को निर्भय होकर अपना कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Continue Reading