वाराणसी
पुलिस की मुठभेड़ में चेन स्नेचर घायल, साथी फरार

वाराणसी। गुरुवार देर रात स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा गश्त के दौरान लंका क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ में एक शातिर चेन स्नेचर को गोली लगी। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग के दौरान आरोपी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। गोली लगते ही बदमाश बाइक सहित गिर पड़ा और पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया।
घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं। मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी क्राइम सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने पूरे क्षेत्र को सील कर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस के अनुसार, बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। लोटूबीर के पास तीन राउंड फायरिंग में विकास पटेल नामक शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से गिर पड़ा। सड़क पर पत्थर होने के कारण उसकी बाइक गिर गई। विकास पटेल मूलतः बिहार के भभुआ का निवासी है और उसके खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने मौके से बाइक, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। विकास पटेल पिछले दो हफ्तों में वाराणसी के विभिन्न इलाकों में महिलाओं से पर्स और चेन छीनने की कई घटनाओं में शामिल रहा है। घायल बदमाश को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है और पुलिस अन्य चोरी का सामान बरामद करने के प्रयास में जुटी है।